Leftover Roti Cutlet | रोटियो से बनाया ऐसा चटपटा स्नैक्स हसबैंड को यकीन नहीं हुआ

Published 2024-06-20
#yummy
#easynashta
#quicknasta
#rotisnacks
#viralrecipe
#leftoverrotisnacks
#recipe

गर्मी हो या सर्दी बच्चे हो या बड़े रोटी खाना पसंद ही नहीं करते अब जब रोटी बच जाती है तो बहुत परेशानी हो जाती है क्या करे अब इस रोटी का एक तो गर्मी और रोटी बनाओ फिर कोई खाता नहीं कितनी परेशानी में रोटी बनाई ये कोई नहीं समझता है
आप तो हमारी परेशानी को समझते हो इसी बात पर आप लोग
Subscribe Like Share कर दो
आज की हमारी रेसिपी बहुत आसान है और उसको बनाने में मजा भी आएगा और जल्दी से बन जाती है सबसे अच्छी बात हमारी सारी बची रोटी ख़त्म हो जाती है और बच्चों को पता ही चलेगा कि ये रोटी से बना है मैंने जब बनाई तो मेरे बच्चे तो बनाते ही खाने को दोड पड़े यकीन मानना मुझको तो मिला भी नहीं टेस्ट करने की भी हमको २- बड़ी रोटी लेनी है और २- उबले आलू १- हरि मिर्च कटी हुई प्याज़ जितना आप खाते हो डाल लेना और नमाके लाल मिर्च पाउडर चिल्ली फ़्लैक्स अमचूर पाउडर दुनिया पाउडर जीरा अब हमको सब मिक्स करके कड़ाई में १- टी स्पून तेल लेना है उसने जीरा डालना है जीरा भुन जाता है तब हमको धनिया पाउडर डालना है फिर आलू का मसाला डालकर भूनना है भूनते समय हम आप का पिसा गुदा भी डालना है सबको भून कर ठंडा होने के लिए रख देना है अब २- रोटी को आप पतला पतला काट ले उसमे २- चम्मच पोहा भिगो कर फिर सारा पानी निचोड़ कर रोटी में डालना है और १- चम्मच कॉर्नस्टार्च डालना है थोड़ा सा नमक भी डालना है और कसूरी मेथी भी डालनी है अब थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर रोटी को गीला करना है अब एक कटोरी में १- टेबल स्पून गेहूं का आटा लेना है आते में हल्का सा नमक डालकर पानी से घोल बना लेना है घोल को पतला ही रखना है
सारी चीज़े हमने अब तैयार कर ली है अब हमको एक कड़ाई में तेल गर्म करने के लिए रखना है इतने तेल गरम होता है हम आलू के छोटे छोटे बॉल्स बना लेते है बॉल्स बनाकर हम उनपर रोटी के टुकड़ों को चारो तरफ़ लपेटना है इसी तरहँ सारे बनाकर तैयार कर लेने है फिर सारे स्नैक्स को आटे के घोल में डीप करके कड़ाई में डालना है और फ्राई करना है सारे फ्राई करके आप चटनी के साथ खाए या टमाटर सॉस के साथ खाए और आजकल फ्रूट्स का टाइम हैं जैसे ख़रबूज़ा आम लीची चेरी बहुत से फल आ रहे है उनके साथ सर्व करेंगे तो बच्चे स्नैक्स के साथ साथ फल भी खा लेते है उनको छील कर रख दो बस फिर क्या तो खुश होकर खा लेते है तो आप लोग बताओ कैसे लगे स्नैक्स और फल खिलाने का आईडिया मेरा यक़ीन मानना बच्चों की हसी मज़ाक़ में पता ही नहीं चलता और वो सब खा जाते है में तो ऐसे ही करती हूँ
Thanks a lot Have a Good Day ❤️❤️🙏

All Comments (21)
  • Aap logo se request hai ki video ko ful watch kare or Add ko skip na kare ji 🙏 Subscribe Share Like yaad se kar de ❤️
  • रोटी का यह नया नाश्ता बहुत ही बढ़िया है मैं भी अपने घर पर जरूर ट्राई करूंगी
  • Bachi hui roti ka aapne sachme bahut hi testy nasta banaya hai.. looks absolutely yummy 😋😋 thank you for sharing
  • @QuynhNguyen01
    chia sẻ tuyệt vời bạn thân yêu chúc bạn vui vẻ
  • @user-mu6wh7wd8s
    صديقي العزيز المبدع والمتالق ملك الفديوهات ❤❤❤❤❤
  • @rajnidwivedi496
    106 लाइक ❤🎉 बहना मान गये बहुत ही बढ़िया बनाई हो आप। बासी रोटी तो अक्सर बच ही जाती हैं अच्छा बना नाश्ता ❤🎉❤ 7:23
  • @geetanagar5343
    Big like beautiful sharing very tasty recipe jai shree krishna sister 🙏🌷🥀👌🌷🥀👌🌷🥀👌🌷🥀👌🌷🥀👌🌷🥀👌💯