रोज रोज रोटी सब्जी बनाकर हो गये हो बोर तो झट पट पूरे परिवार के लिए मात्र एक चीज से यह नाश्ता बना लो

Published 2024-06-28
#yummy #easynashta #healthyfood #nashta#recipe #cooking

आज हम बहुत ही नये तरीके का नाश्ता लेकर आये है बहुत बार हर किसी का रोटी सब्ज़ी खा खा कर बोर हो जाना ये एक आम बात हो गई है ऐसे टाइम में हम क्या बनाये ये समझ नहीं आता तो उसके लिए हमने ये रेसिपी बना डाली और सबको इतनी पसंद आई कि सबने फटा फट से सारी खा ली बेस फिर क्या था सब खुश और हम भी खुश
तो रेसिपी शुरू करे उससे पहले आप लोगो से विनती है कि हमारे Channel को आप लोग Subscribe Share or Like जल्दी से कर दो
आज की रेसिपी बच्चे तो ना खाए ऐसा हो ही नहीं सकता बल्कि बड़े भी माँग माँग कर खायेंगे तो उसके लिए हमने एक कटोरी सूजी लेनी है सूजी बारीक वाली ही लेना अगर आपके पास मोटी सूजी तो कोई परेशान होने की बात नहीं हमारे पास सब तरीक़े है तो सूजी की हमने मिक्सी। में ग्राइंड करना है अब सूजी मोटी हो या बारीक ग्राइंड तो करना ही है ग्राइंड करके एक बॉल में निकल लो और सूजी में २- टेबल स्पून दही को डालो दही ज़्यादा खट्टा नहीं होना चाहिए और स्वाद के अनुसार नामक डालना हैऔर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक ना ज़्यादा गड़ा ना ज़्यादा पतला बैटर बनाना है सबको मिक्स करके १०- मिनट के लिए रेस्ट पर रख दो इतने हम अपना और काम करते है जैसे जो सब्जियाँ डालनी है वो लेते है जैसे टमाटर प्याज़ हरिमीर्च शिमला मिर्च ले लो इन सबको आप थोड़ा बड़ा बड़ा काट के प्लेट में रख लो ये हमारे बाद में काम आएगी अब सूजी को भी १०- मिनट रेस्ट हो गया है सूजी फ़ुल गई होगी अब सूजी में हमको बैकिंग पाउडर १/२ टी स्पून लेकर सूजी में डालना है और अच्छे से मिक्स करना है सूजी ना ज़्यादा पतली हो ना ज़्यादा गाड़ी हो अब फिर से सूजी को २-३ मिनट रेस्ट पर रखे उधर हम गैस पर एक बर्तन में पानी गरम होने रख दे और एक एक बर्तन में आयल लगा कर उसने चिल्ली फ़्लैक्स दल दे छड़ी तरफ़ ताकि सूजी डालने पर वो चिपक जाये और जब हम पकने के बाद बजे निकलेंगे तो वो सूजी के चारो तरफ़ चिपके हुए सुंदर लगेगे उसमे एक कटोरी रखे उस कटोरी में भी आप तेल लगा दे और वो कटोरी भी उल्टी करके तेल वाले बर्तन में रख दें अब सारा बेटर आप उस कटोरी के हाव डाले और १०-से १५- मिनट के लिए स्टीम करने रख दे -१५ मिनट बाद चेक करे सूजी आपकी पक गई होगी उसकी एक शेप बन गई होगी अंदर से गढ्ढा सा बन गया होगा अब ठंडा होने पर बाहर निकाले सारा काम बहुत आराम से करना होगा ध्यान रहे हाथ ना जले देन होने पर निकल कर आप उस गड्डे में अपने काटे टमाटर शिमला मिर्च प्याज़ हरि मिर्च और प्रोसेस चीज़ और चेडर चीज़ को लगाये ऊपर फिर चिल्ली फ़्लैक्स और पिज़्ज़ा सीजनिग डाले और हर मिर्च की हैलोपीनो लगाये और फिर से गैस पर २-३ मिनट के लिए ढक कर किसी बर्तन में रख दें अब गैस को बिलकुल लो रखना होगा २-३ - मिनट बाद आप चैक करो आपका चीज़ मेल्ट हो गया होगा और उसमे से पिज़्ज़ा की बहुत अच्छी ख़ुशबू आ रही होगी जो आपके पड़ोसी के पास तक जा रही होगी ईआर पड़ोसी भी दोरे डोरे आ जायेंगे बस चीज़ आपका मेल्ट हो गे अब आप उतर कर थोड़ा ठंडा होने पर खाते और सबको खिलाए तो कैसी लगी हमारी ये रेसिपी आपको कमेंट बॉक्स में जाकर ज़रूर बताना देखने के लिए आपका बहुत बहुत Thanks ❤️🙏

All Comments (21)
  • @feelingfoodie
    Like nice recipe thnx for sharing dear friend stay bless stay connected🤝 full watching👀
  • Delicious recipe,thanks for sharing my dear friend 🥰🥰🌹
  • Bhut hi badiya recipe big like new friend stay connected 👍❤
  • @sbdiaries
    A delightful and delicious recipe ❤❤❤❤
  • @vipinkdmn
    Whaoow it’s look like delicious recipe ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😋😋😋😋😋😋❤️❤️❤️❤️❤️👌👌
  • नाश्ते में ब्रेड और सब्जियों के विकल्प साझा करने के लिए धन्यवाद। आपको शुभकामनाएँ और जुड़े रहें
  • @KevinAlfth
    My My friend I watching Everything very nice Beautiful City Place My friend I like Nice driving! Have a nice Saturday! Full watch!
  • बहुत अच्छा वीडियो 👌👌
  • @mancing-jg7vr
    Wow super tasty and delicious nashta banaya hai aapane friend thanks for sharing Very nice and tasty nasta recipe thnx for sharing
  • बहुत अच्छा शानदार वीडियोबहन जी😊😊
  • @chilleats7024
    Wow, I had to watch this again for a healthy satisfying idea, yummy 😋😋😋