Kamala Harris अगर America की राष्ट्रपति बनती हैं तो क्या ये भारत के हक़ में होगा? (BBC Hindi)

Publicado 2024-07-25
भारतीय पहचान से जुड़ीं कमला हैरिस जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनीं तो भारत में काफ़ी चर्चा हुई. मंदिरों में पूजा की गई, रंगोली बनाकर कमला को शुभकामनाएं दी गईं. फिर जून 2021 में पीएम मोदी जब अमेरिका के दौरे पर गए तो कमला हैरिस को भारत आने का न्योता दिया. मगर वो उपराष्ट्रपति बनने के बाद एक बार भी भारत नहीं आईं.
अब जो बाइडन के राष्ट्रपति की रेस से बाहर होने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी मिलती दिख रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कमला हैरिस अगर अमेरिकी राष्ट्रपति बनती हैं तो क्या अमेरिका भारत संबंधों पर कोई असर पड़ेगा?

रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: नवीन नेगी
वीडियो: देवाशीष कुमार

#kamalaharris #india #usa

* ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
   / @bbchindi  

* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक- www.facebook.com/BBCnewsHindi
ट्विटर- twitter.com/BBCHindi
इंस्टाग्राम- www.instagram.com/bbchindi/
व्हाट्सऐप- www.whatsapp.com/channel/0029Vaf8zY1ElagsEvZ4Gp1I

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hi…

Todos los comentarios (21)
  • @RajgeetMusic
    कोई ख़ास फ़ायदा नहीं होगा 🤔
  • @RoboIAS
    कमला जीती तो इंडिया को "व्हाइट हाउस" बना देगी.... जैसे सुनक ने इंडिया को "लंदन" बना दिया था 😂😂😂😂
  • @user-yw7kx9sm3z
    कोई भी जीते अमेरिका की विदेश नीति सीआईए बनाती हैं 😮
  • यूपी,बिहार से अगर कोई बचपन से मुंबई में रहने लगता है तो वो लोग बोलते है मैं मुंबई से हु यूपी बिहार नही बताते कमला हैरिस तो अमेरिका की है भला वो कैसे बोलेगी मैं भारतीय हु हसने वाली बात है
  • @vimaljareda1410
    जितना ऋषि sunak से उतना कमला हैरिस से फायदा होगा 😅😅😅
  • बिलकुल हक में नही होगा यदि आप ये उम्मीद लगाए बैठे हो तो ऋषि सुनक के कार्यकाल को याद कार्लो। वहा कोनसा फायदा हुआ था।
  • ये भारत भी कितना भोला बन जाता है वो अमेरिकी है भारत को कोई फायदा नही होगा उछल कूद बंद कर दो कमला भारत की नही है
  • @guptamanish0
    यदि ट्रंप जिते तो भारत के लिए ज्यादा बेहतर होगा । कमला हो या ऋषि सुनक या कोई और सब भारतीय मूल का होने पर भारतीयो से तो वोट ले लेते पर चुनाव जीतने के बाद उनका हाव भाव एकदम पहले के विपरित हो जाता है ।
  • भारत देश अपने आप में सक्षम हैं, किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  • @harjitbrar8095
    यह बात दिमाग से निकाल दो कि भारतीय जड़ों वाले विदेशी बच्चे बड़े पदों पर जाने के बाद भारत का हित सोचेंगे।वोह विदेश में पले बढ़े हैं,वोह विदेशी सोच रखते हैं।
  • अगर कमला जीती तो सिर्फ ये खबर दुनिया को ये बताया जाएगा कि एक भारतीय अमेरिका की राष्ट्रपति बनी लेकिन भारत को इसका नुकसान ही होगा कयकि उनपर ये दबाव होगा कि भारत के हक में कोई फैसला ना ले अगर ट्रम्प भारत के हक कोई फैसला करता है कोई सवाल नही होगा
  • @motivation_ankit
    Kamla Harris ko indian samjhna matlab bhalu ko jhaat dikhane jaisa😂😂😂😂
  • @VIPyadav123
    Jaise Rishi sunak ne to Bharat ko europe bna diya😂😂😂😂
  • @harbansk2187
    हारेगी। बुरे तरीके से। आज तक अमेरिका के इतिहास में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी।
  • @chemiolover6963
    यहाँ हमारे यहाँ के नेता हमारे हित मे नही सोच रहे है तो वो कमला हैरिस को बड़ी चिंता है हमारे देश की 😂
  • @RAHULKUMAR-mu6bq
    अपना पनौती जिसपर हाथ रख देता है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो जाती है।😂😂😂
  • बिल्कुल नही होगी भारतीय जब भी कुछ बनते तो बो भूल जाते है कि कौन भारत ट्रम्प ही जीतेगा वही भारत के हित मे है❤❤❤
  • @subodh4612
    जितना फायदा हुआ ऋषि सुनक को पीएम बनने से 😂😂😂😂😂उतना ही फायदा कमला हैरिस के बनने से मिलेगा 😂😂😂😂😂
  • @hassanshaikh15
    कमला जीती तो भारत में कमल खिल जाए गा और हम भारतीय लोग अमेरिकन हो जाए गे हमारा रूपए डॉलर के बराबर हो जाए गा यार हम बड़े भोले हैं कुछ भी?हम भारतीय हैं बस हमें अपने देश से ही प्यार करना चाहिए
  • आधुनिक और प्रजातांत्रिक बनने वाले अमेरिका को उसके अब तक के इतिहास में कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है, इसलिए अमेरिका अपने प्रजातांत्रिक रूप से तय की गई दूरी में अब एक महिला को भी राष्ट्रपति रूपी ड्राइवर बनने का अवसर दे।🙏🙏🙏🙏