कमजोर दिलवाले न देखे, जरा सी चूक से जा सकती है जान

17,310,471
0
Publicado 2016-04-29
यह नजारा मध्यप्रदेश की सिवनी विधान के छपारा से करीब 10 km स्थित मुंडरई गाँव क है। यह सारे जलस्रोत सूख गए है। गांव के लोग 30 फिट गहरे पथरीले कुए में गड्ढा कर पानी क जुगाड़ कर रहे है। झिर से जमा होने वाले पानी की लेने के लिए गांव के लोग रात में टॉर्च की रौशनी में पथरीले कुए में उतर कर पानी की एक एक बूँद समेत रहे है। जरा सी चूक कुए में उतरने वाले की जान ले सकती है। नेता कभी इस गांव में नही पहुचे है।

Todos los comentarios (21)
  • @poweroftime8468
    सच मे बहोत दुःख हुवा ये देख के ,सच मे हम पाणी बहोत बरबाद करते है
  • @user-xt1bv5zi6g
    जान जोखिम मे डालकर पानी पिते है अजब गजब का यह भारत देश है
  • @MeriMisaal
    अहमियत एक बाल्टी पानी सोने से भी कीमती है। यारों। 💔 मगर लोग सच नहीं मानते 😥
  • सभी साथियों को नमस्कार जल बचाएं जीवन बचाएं
  • जो शहरी पांच पांच बाल्टी पानी से नहाते है या पानी को यू ही बेकार करते हैं उनको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए अगर आज पानी की कद्र नही की तो कुछ ही सालों में पानी के पांच मग भी नसीब नहीं होंगे इसलिए पानी का मोल पहचानिए पानी की कद्र करे ताकि आपके बच्चों को पानी के लिए गांव छोड़कर जाना न पड़े
  • @sahilrathee9184
    Save water for these people who suffering from such type of difficulties. And informed to government .
  • सभी भाईयो व बहनो को नमस्कार इस संसार में जन्म आप ने लिया है , तो इस संसार में जन्म हमने भी लिया है , जल को कम यूज करना मेरे दोस्त , यही संदेश हमारा है, । । जल है , तो कल है ।
  • @Rajesh_108
    Great video thanks for sharing friend 👍
  • @kadeerkurece9521
    हा शायद इस द्रश्य को देख कर आज अहसास हो गया कि पानी की क्या कीमत होती है हम लोंग उ.प्र में तो बस पानी को यहू ही बहाते रहते है। ..... किसी ने सच कहाँ कि प्यासे पूछा कि पानी की एक बूद की कीमत क्या होती है....