मलाकी की पुस्तक का गहरा अध्ययन । Book Of Malachi Bible Study । Malaki Nabi #biblestorieshindi #jesus

Published 2024-04-12
मलाकी की पुस्तक का गहरा अध्ययन । Book Of Malachi Bible Study । Malaki Nabi #biblestorieshindi #jesus #bible #god #biblestudy #biblestories

आप सबको जय मसीह की
हमने इस वीडियो में दशमांश के संबंध में जो बात कही है । उस के स्पष्टीकरण पर हम एक अलग वीडियो बनाएंगे क्यूंकि दशमांश को लेकर बहुत से लोगो के मन में कई सवाल है। हा यह बात जरूर है कि नई वाचा में दशमांश का कोई जिक्र नहीं है । लेकिन आज कई कलीसिया में दशमांश के नाम पर लोगो को धमकाया जाता हैं । और कलीसिया के अधिकारियों द्वारा उनके कई काम में रुकावट पैदा की जाती है । जो बिल्कुल नहीं होना चाहिए । हमारी भेंट खुशी से दी जानी चाहिए । न की किसी दबाव से ओर न किसी डर से । अब बात है कि हम दशमांश दे या नहीं तो मैं यही कहूंगी की यह आपके परमेश्वर के प्रति प्रेम पर निर्भर करता है । आप जो भी देंगे अगर हर्ष से देंगे तो परमेश्वर उसका कई गुना आपको वापस लौटा देगा । क्यूंकि हमारा परमेश्वर किसी का कर्जदार नहीं रहता । और हा यह बात भी द्यान रखे की आपको अपने पैसे के प्रति ईमानदार रहना बहुत जरूरी है । जो परमेश्वर का है वह परमेश्वर को दे । धन्यवाद । प्रभु आपको आशीष दे ।


Copyright Disclaimer: - Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is made for FAIR USE for purpose such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non- Profit, educational or personal use tips the balance in favor of FAIR USE.

All Comments (21)